Saturday, January 12, 2013

स्वामी विवेकानंद




कविता : स्वामी विवेकानंद

आज भी परिभाषित है
उसकी ओज भरी वाणी से
निकले हुए वचन ;
जिसका नाम था विवेकानंद !

उठो ,जागो , सिंहो ;
यही कहा था कई सदियाँ पहले
उस महान साधू ने ,
जिसका नाम था विवेकानंद !

तब तक न रुको ,
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो ...
कहा था उस विद्वान ने ;
जिसका नाम था विवेकानंद !

सोचो तो तुम कमजोर बनोंगे ;
सोचो तो तुम महान बनोंगे ;
कहा था उस परम ज्ञानी ने
जिसका नाम था विवेकानंद !

दूसरो के लिए ही जीना है
अपने लिए जीना पशु जीवन है
जिस स्वामी ने हमें कहा था ,
उसका नाम था विवेकानंद !

जिसने हमें समझाया था की
ईश्वर हमारे भीतर ही है ,
और इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है
उसका नाम था विवेकानंद !

आओ मित्रो , हम एक हो ;
और अपनी दुर्बलता से दूर हो ,
हम सब मिलकर ; एक नए समाज ,
एक नए भारत का निर्माण करे !
यही हमारा सच्चा नमन होंगा ;
भारत के उस महान संत को ;
जिसका नाम था स्वामी विवेकानंद !!!

Friday, January 11, 2013

मेरी दुनिया


मेरी दुनिया का कुछ हाल ऐसा है दोस्तों ;
कुत्ते स्वेटर पहनते है 
और 
इंसान चीथड़े ओढ़ते है ...!

Wednesday, January 9, 2013

एक चिट्ठी :




एक चिट्ठी : 

सुना है , कल सरहद पर चली थी गोली , 
कुछ शहीद अब भी हमें मौन से ताकते है ...
उनका कसूर क्या है दोस्त: 
सियासत करने वाले कब मोल समझेंगे :
कल टीवी कह रहा था : हमारे नेता इस बात को कहेंगे 
उस कहने सुनने में बरसो बीत गए , 
और हजारो शहीद हो गए . 
मेरी श्रधांजलि , उन बन्दों को , जो मेरे न होते हुए भी मेरे ही है . 
कल से आपकी बहुत याद आ रही है गौतम 
अपना ख्याल रखना .

विजय 

Sunday, January 6, 2013

तुम न होती तो ..




तुम न होती तो ...मुझे कभी भी मौसम समझ में नहीं आते .
न फूल , न रंग , न ही हवा और न ही बारिश 
और हाँ न , न ही उदासी , जो तुम्हारे नहीं होने की वजह से है . 
तुम न होती तो न मुझे प्यार समझ आता और न ही बेवफाई ...
खुदा तुझे खुश रक्खे .....!


Thursday, January 3, 2013

रिश्ते .............!!!!

रिश्तो में थोडा सा gap बनाकर रखो , हो सकता है , कभी भर जाए , कौन जाने .